बुलंदशहर, मई 19 -- चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए छात्रों के रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। विवि के पोर्टल पर तीन हजार से अधिक छात्रों के रजिस्ट्रेशन जिले से हो चुके हैं। मई माह के दूसरे सप्ताह में विवि पहली मेरिट जारी कर देगा और इसके बाद छात्रों के एडमिशन शुरू हो जाएंगे। विवि को सीबीएसई के परीक्षा परिणाम का इंतजार था, जिसके बाद अब रजिस्ट्रेशन प्रकि्रया में काफी तेजी हो रही है। विवि इस बार केवल दो मेरिट जारी करेगा और फिर इसके बाद छात्रों के प्रवेश शुरू हो जाएंगे। सीसीएसयू मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेश होने हैं। जिले 12 एडेड कॉलेजों में करीब चार हजार से अधिक स्नातक की सीटें हैं और इसके अलावा 40 प्राइवेट कॉलेजों में भी आठ हजार सीटें ...