फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद। इस बार स्नातक के प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं को भी पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल (पेट के कीड़े की दवा) खिलाई जाएगी। इस संबंध में स्वास्थ्य निदेशालय ने जिला मुख्यालय को निर्देश जारी किए हैं। स्मार्ट सिटी में 8.90 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रति वर्ष अगस्त का अंतिम सप्ताह राष्ट्रीय कृमि दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार 26 अगस्त और दो सितंबर को राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया जाएगा। इसके अलावा पहली बार जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों और कॉलेजाें सभी चिन्हित बच्चों को एक साथ ठीक नौ बजे दवा खिलाई जाएगी। इसकी बाकायदा रिकॉर्डिंग भी होगी। इससे पूर्व बच्चों को एल्बेंडाजोल को लेकर जागरूक किया जाएगा। गोलियों को लेकर सभी प्रकार की भ्रांतियां समाप्त की जाएं...