पीलीभीत, जुलाई 11 -- उपाधि महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। प्रवेश लेने के लिए छात्र-छात्राएं काउंसलिंग कराने के लिए उमड़ रहे हैं। प्राचार्य डॉ.दुष्यंत कुमार ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रही है। अभी तक बीए की 640 सीटों के सापेक्ष 277, बीएससी में 320 के सापेक्ष 117 और बीकाम में 160 के सापेक्ष 78 प्रवेश हो पाए हैं। प्रथम सूची की अंतिम तिथि 11 जुलाई तक की है। प्रथम मेरिट सूची वाले बच्चों को कल अंतिम मौका दिया जाएगा। इसके बाद दूसरी मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...