दरभंगा, नवम्बर 10 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम खंड परीक्षा 2025 का आयोजन 17 नवंबर से होगा। 27 नवंबर तक दो पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा के लिए विवि अंतर्गत चार जिलों में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ऑनर्स पत्रों की परीक्षा 17 व 18 नवंबर को होगी, जबकि सब्सिडियरी एवं पासकोर्स विषयों की परीक्षा 19 से 27 नवंबर तक होगी। प्रथम पाली का आयोजन पूर्वाह्न 10 से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली का आयोजन अपराह्न दो से चार बजे तक होगी। ऑनर्स विषयों की परीक्षा ग्रुप के आधार पर होगी। ग्रुप ए में केमेस्ट्री, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, मैथिली, उर्दू, पोलिटिकल साइंस, बॉटनी, फिजिक्स, मैथेमैटिक्स, एआईएच, ज्योग्राफी, होम साइंस एवं संस्कृत विषय शामिल हैं। ग्रुप बी के अंतर्गत कॉ...