दरभंगा, नवम्बर 24 -- दरभंगा। लनामिवि में स्नातक प्रथम खंड (पूर्ववर्ती) परीक्षा 2025 की प्रायोगिक व मौखिकी परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी। जारी अधिसूचना के अनुसार ऑनर्स विषयों की परीक्षा एक से चार दिसंबर तक और सब्सिडियरी एवं पास कोर्स विषयों की परीक्षा पांच से आठ दिसंबर तक आयोजित होगी। जिलावार कुल छह परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। दरभंगा में सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षा एमएलएसएम कॉलेज केंद्र पर तथा मधुबनी में आरके कॉलेज केंद्र पर आयोजित होगी। समस्तीपुर में सभी विज्ञान विषयों एवं भूगोल की परीक्षा आरएनएआर कॉलेज तथा गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, संगीत एवं नाट्य की परीक्षा वीमेंस कॉलेज केंद्र पर होगी। बेगूसराय में विज्ञान विषयों, मनोविज्ञान एवं भूगोल की परीक्षा जीडी कॉलेज तथा गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, संगीत एवं नाट्य की परीक्षा एसकेएम कॉलेज केंद्र ...