सासाराम, सितम्बर 27 -- राजपुर। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ अब स्नातक पास युवाओं को भी मिलेगा। इसके तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार की तलाश के दौरान आर्थिक सहायता के रूप में 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक भत्ता दिया जाएगा। जिला प्रबंधक जिला निबंधन व परामर्श केंद्र इंदू चक्रवर्ती ने यह जानकारी दी। बताया कि यह योजना वर्ष 2016 से इंटर पास युवाओं के लिए चल रहा है। जिसे अब स्नातक डिग्रीधारकों के लिए विस्तारित किया गया है। बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या महाविद्यालय से कला, विज्ञान या वाणिज्य संकाय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। वे नियोजित सरकारी, निजी व एनजीओ न हो। कहीं अध्ययनरत न हो और रोजगार की तलाश में ह...