जहानाबाद, सितम्बर 27 -- योजना के लाभ को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र से करें संपर्क जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। स्नातक उर्तीण बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार ने चुनावी मौसम में तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना से जुड़कर संबंधित ऐसे स्टूडेंट्स प्रति महीने एक हजार रुपए प्राप्त कर सकते हैं। जिला जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना अंतर्गत वर्ष 2016 से लागू मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ अब स्नातक उर्तीण युवक-युवतियों को भी उपलब्ध होगा। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत 20-25 वर्ष आयु वर्ग के वे युवक-युवतियां, जो राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों, कॉलेजों या संस्थानों से कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय से स्नातक उत्तीर्ण हों, तथा स्वरोजगार, सरक...