भभुआ, अगस्त 25 -- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से स्नातक में उत्तीण कैमूर जिले की छात्राओं को सरकार की ओर से मिलेंगे 50 हजार रुपए वर्ष 2021-2024 तक में पास छात्राएं कर सकती हैं ऑनलाइन आवेदन सरकार की ओर से जारी सूची को देखकर आवेदन करने का दिया निर्देश (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। कैमूर जिले के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों से स्नातक पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने के लिए सरकार ने आवेदन मांगा है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से उन छात्राओं को 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जो 1 अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2024 के बीच स्नातक की परीक्षा पास की हैं। इस योजना लाभ प्राप्त करने के लिए स्नातक पास छात्राओं को विभागीय पोर्टल पर आवेदन करना होगा। विभाग ने ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 5 सितंबर निर्धारित की है। निर्धारित तिथि के दौ...