मुंगेर, मई 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-3, सत्र- 2022-25, 2021-24, 2020-23 एवं 2019-22 के उन पास एवं प्रोन्नत छात्रों एवं छात्राओं को जो किसी कारणवश नामांकन से वंचित रह गए थे, एक और मौका दिया गया है। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र-कल्याण प्रो देवराज सुमन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 9 मई, शुक्रवार से 13 मई, मंगलवार तक संबंधित छात्र-छात्राएं अपने-अपने कॉलेजों में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के तहत सभी आवश्यक दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। जारी सूचना के अनुसार, संबंधित कॉलेजों को 14 मई, बुधवार तक सत्यापित छात्रों की सूची विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र-कल्याण कार्यालय में जमा करनी होगी। भौतिक सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज: छात्र-छात्राओं को अपने आवेदन के साथ भौतिक...