भभुआ, जुलाई 14 -- पार्ट 1 के सत्र 2020-2023 और पार्ट 2 के सत्र 2021-24, सत्र 2022-25 की विशेष परीक्षा के लिए छात्र भरेंगे आवेदन परीक्षा फार्म भरे जाने की साइबर कैफे और महाविद्यालय से छात्र ले रहे जानकारी जिले के 13 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे तीनों सत्र की परीक्षा में (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक (ओल्ड कोर्स) के पार्ट वन और पार्ट टू के वैसे छात्र जो मुख्य परीक्षा में पास नहीं हो पाए हैं, उन्हें विशेष परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया है। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से 15 जुलाई से 18 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया है। विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना है। इसके ...