बेगुसराय, नवम्बर 16 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने अपने अंगीभूत एवं संबद्ध सभी महाविद्यालयों के लिए चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (स्नातक) सत्र 2025-29 के पंजीकरण संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। विद्यार्थियों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा। इसकी अंतिम तिथि 21 नवंबर 2025 निर्धारित है। गौरतलब है कि यह प्रक्रिया सात नवंबर से शुरू है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार निर्धारित समय सीमा के भीतर शुल्क भुगतान और ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है। कहा गया है कि जो छात्र समय पर पंजीकरण नहीं कर पाएंगे, वे आगे की प्रक्रियाओं में शामिल ...