हाजीपुर, अगस्त 20 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित स्नातक पार्ट थ्री परीक्षा 2025 के कला, विज्ञान और कॉमर्स संकाय की ऑनर्स एवं जनरल विषयों की परीक्षा 21 अगस्त आज से शुरू होगी। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा की सभी तैयारी पूरी के ली गई है। शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए विश्वविद्यालय ने जिले में 41 कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए 9 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। परीक्षा केंद्रों पर बुधवार की देर शाम तक सीट प्लानिंग के तहत परीक्षा कक्षों में रोल नंबर की पर्ची चिपकाई गई। डिस्प्ले बोर्ड और कैम्पस में कई जगहों पर सीट प्लानिंग को दर्शाया गया। ताकि किसी परीक्षार्थी को परेशानी न हो। इसके अलावे एडमिट कार्ड का भी वितरण किया गया। जमुनीलाल कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ रजनीश ने बताया कि आज से शुरू हो रही पार्ट 3 ...