खगडि़या, मई 13 -- स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा फार्म भराएगा कल तक खगड़िया। निज प्रतिनिधि मंुगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक पार्ट थ्री सत्र 2022-25 की परीक्षा फार्म 14 मई तक भराया जाएगा। विश्वविद्यालय ने बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा प्रपत्र भरने का समय सात से 14 मई तक रखा है। जबकि विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरने का समय 15 व 16 मई को निर्धारित किया है। विलंब शुल्क पांच सौ रुपए बताया जाता है। टीआर थ्री के चयनित अध्यापकों को मिलेगा योगदान पत्र आज व कल शहर के जेएनकेटी इंटर स्कूल परिसर में बांटा जाएगा लेटर जिले के 13 सौ से अधिक अध्यापकों को गया है बुलाया खगड़िया। निज प्रतिनिधि बीपीएससी अंतर्गत टीआर थ्री अंतर्गत 13 सौ से अधिक चयनित विद्यालय अध्यापकों को स्कूल में योगदान का पत्र मिलने का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। जिले में समारोहपूर्वक जेए...