खगडि़या, जून 21 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि मुंगेर विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट थ्री सत्र 2022-25 के विज्ञान व वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों की जीएस विषय की परीक्षा निर्धारित केन्द्रों पर ही आगामी 25 जून को ली जाएगी। जीएस की परीक्षा प्रथम पाली में होगी। बता दें कि परीक्षार्थी अपने निर्धारित केन्द्र पर ही जीएस की भी परीक्षा में शामिल होंगे। बता दें कि जिले में कोशी कॉलेज व महिला कॉलेज केन्द्र पर स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...