पूर्णिया, सितम्बर 24 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों के स्नातक पार्ट थ्री के छात्र-छात्राओं का अंकपत्र भेजवाने के बाद अब पीजी नामांकन की कवायद शुरू हो गयी है। इसके निमित्त ही पूर्णिया विश्वविद्यालय में नामांकन व परीक्षा समिति की बैठक भी आयोजित की जा चुकी है। इसी सप्ताह में ऑनलाइन नामांकन आवेदन की तिथि निर्धारित करने को लेकर प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। जल्द ही विश्वविद्यालय के द्वारा ऑनलाइन आवेदन की लिए तिथि की घोषणा कर दी जायेगी। इधर एमबीए और एमसीए में भी नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय शीघ्र ही नोटिस जारी करेगा। इसके मद्देनजर भी विश्वविद्यालय में तैयारी चल रही है। -समर्थ पोटर्ल पर पीजी नामांकन लेने की सारी प्रक्रिया पूरी : -पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के सत्र 20...