पूर्णिया, जुलाई 31 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय की नामांकन समिति की बैठक के बाद नये सत्र में पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। पीजी में 20 विषयों के कुल 3434 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। वहीं स्नातक पार्ट थ्री 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब विश्वविद्यालय क्षेत्र के महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं को टीआर या अंक पत्र का इंतजार हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम ने बताया कि शीघ्र ही टीआर और अंक पत्र पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा पार्ट थ्री 2025 बीए, बीएससी एवं बीकॉम उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का संबंधित महाविद्यालय भेजवाया जायेगा। पीजी नामांकन से संबंधित बैठक भी शीघ्र ही आयोजित की जायेगी और नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर आ...