पूर्णिया, अगस्त 21 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। स्नातक पार्ट थर्ड का अंकपत्र कॉलेजों को भेजे जाने के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन की कवायद शुरू होगी। फिलहाल स्नातक पार्ट थर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में अंकपत्रों की प्रिंटिंग का कार्य शु़रु है। अंकपत्रों की प्रिंटिंग के उपरांत अंकपत्र संबंधित कॉलेजों को विश्वविद्यालय द्वारा भेजे जायेंगे। इसके बाद ही नामांकन समिति की बैठक में पीजी सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित की जायेगी। वैसे पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के साथ पीजी कॉलेजों में 22 विषयों के कुल 3434 सीटों पर नामांकन शुरू करने के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय में कवायद शुरु है। स्नातक के उपरांत अब पीजी में भी नामांकन प्रक्रिया समर्थ ...