मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता स्नातक पार्ट टू विशेष परीक्षा के परीक्षार्थियों का 23 जून से प्रैक्टिकल होगा। बीआरएबीयू ने इसका शिड्यूल जारी किया है। नौ केंद्रों पर प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। विषयवार किस केन्द्र पर प्रैक्टिकल होगा, इसका भी शिड्यूल जारी किया गया है। 23 से 26 जून तक प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। परीक्षा नियंत्रक ने निर्देश दिया है सभी कॉलेज संबंधित विषयों में परीक्षक को प्रतिनियुक्त करेंगे। परीक्षा लेने के तीन दिनों के भीतर अंकों को मेल पर भेजेंगे। इन कॉलेजों में इन विषयों का प्रैक्टिकल : डॉ. राममनोहर लोहिया कॉलेज : जिले के सभी एफलिटेडेट कॉलेज के भौतिकी, रसायन, बॉटनी, जूलॉजी, साइकोलॉजी और भूगोल। नीतीश्वर कॉलेज : जिले के सभी अंगीभूत कॉलेज के भौतिकी, रसायन, बॉटनी, जूलॉजी, साइकोलॉजी, भूगोल, होम साइंस की प्रैक्टिकल ...