सीवान, नवम्बर 22 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के तीन परीक्षा केन्द्रों पर स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 चार वर्षीय सीबीसीएस की परीक्षा 17 नवंबर से चल रही है। जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने राजा सिंह कॉलेज, विद्या भवन महिला कॉलेज व जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित कराने को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। सारण प्रमंडल के सीवान, छपरा व गोपालगंज के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की निगरानी के लिए ऑब्जर्वर की टीम भी बनायी गयी है। यह अलग बात है कि परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी निगरानी के बाद भी नकल पर रोक नहीं लग पा रही है। शहर के राजा सिंह कॉलेज से 3 व विद्या भवन महिला कॉलेज केन्द्र से भी 3 परीक्षार्थी नकल के आरोप में शुक्रवार को निष्कासित किए गए। बताते हैं कि एक दिन पूर्व ही ऑब्जर्वर की टीम ...