हजारीबाग, जुलाई 29 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में सोमवार को आयोजित बैठक में यूजी पाठ्यक्रम को लेकर स्नातकोत्तर विभाग एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों की एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता विभागाध्यक्ष विजय कुजूर ने किया। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। विभागाध्यक्ष के प्रस्ताव पर नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के पुनर्निर्माण पर चर्चा की गई। पाठ्यक्रम में किए गए संशोधन भारतीय ज्ञान परंपरा को जोड़ते हुए पाठ्यक्रम का पुनर्निर्माण करने पर जोर दिया गया । वेद, उपनिषद, बौद्ध, जैन और भारतीय आश्रम व्यवस्था एवं भारतीय नीतिशास्त्र के अध्ययन पर पाठ्यक्रम में विशेष रुचि दिखाने पर बल दिया गया । निर्णय लिया गया कि पाठ्यक्रम को और भी प्रभावी और प्रासंगिक बनाने के उद्दे...