रांची, जुलाई 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। योगदा सत्संग कॉलेज में स्नातक के रेगुलर पाठ्यक्रम (बीए/बीएससी/बीकॉम) के शैक्षणिक सत्र सत्र 2025-2029 और व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रम (बीबीए/बीसीए/बीएससी आईटी) के शैक्षणिक सत्र 2025-2028 में नामांकन के लिए प्रथम मेधा सूची मंगलवार को जारी कर दी गई। मेधा सूची में आए आवेदकों को प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए चांसलर पोर्टल में लॉगिन करके 72 घंटे के भीतर नामांकन शुल्क का भुगतान करना सुनिश्चित करना होगा। इसके बाद कॉलेज कॉलेज की वेबसाइट- https://ysmranchi.net पर जाकर आवेदकों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद प्रवेश पुष्टीकरण पर्ची डाउनलोड/प्रिंट कर 3 जुलाई से मूल प्रमाण पत्रों के भौतिक सत्यापन व नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए कॉलेज में उपस्थित होना है। नामांकन प्रक्रिया...