वाराणसी, अगस्त 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में पंजीकरण के बाद अब सीट आवंटन की तैयारी पूरी हो चुकी है। 8 अगस्त की शाम तक स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रम और विषय संयोजनों का कटऑफ जारी हो जाएगा। इसके साथ चार चरणों के सीट आवंटन और मिड एंट्री रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम की भी घोषणा होगी। स्नातक प्रवेश के लिए बीएचयू ने इस बार विभिन्न विषयों में कुल 415 विषय संयोजन जारी किए हैं। अकेले बीए में 282 विषय संयोजन हैं। संबद्ध महाविद्यालयों, महिला महाविद्यालय और दक्षिणी परिसर में भी विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रवेश होने हैं। प्रवेश प्रक्रिया को त्रुटिहीन रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। समर्थ पोर्टल की तरफ से सीट आवंटन का फार्मूला मंगलवार को बीएचयू की प्रवेश सेल को मिला है। इसके बाद सभी पाठ्यक्रमों में सीट और शुल्क...