बरेली, जनवरी 10 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में तैनात कार्मिकों व जिम्मेदारों के खेल निराले हैं। विश्वविद्यालय के स्नातक-परास्नातक प्रथम सत्र की परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू हो रहीं हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रवेश पत्र में कई विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र में परीक्षा की तिथि ही नहीं प्रकाशित की गई है, जबकि कुछ लोगों के प्रवेश पत्र में पूरा ब्योरा दिया गया है। ऐसे में अब परीक्षार्थी असमंजस में है। विश्वविद्यालय की हेल्पलाइन व कंट्रोल रूम में फोन करके जानकारी करने पर भी परेशानी उठानी पड़ी। छात्रों ने बताया कि कोई भी फोन नहीं उठा। छात्रनेता रवि पंडित ने बताया विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 10 जनवरी से प्रारंभ है और एडमिट कार्ड में परीक्षाओं की तिथि न होने से छात्र परेशान हैं। काफी संख्याओं में विद्यार्थियो...