गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्नातक और परास्नातक में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय ने फिर पंजीकरण खोल दिए हैं। दाखिला कराने के इच्छुक मगर पंजीकरण नहीं कराने वाले छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। पंजीकरण 25 से 27 सितंबर तक होंगे और मेरिट 27 सितंबर को जारी होगी। छात्र पांच वर्षीय एलएलबी के लिए भी पंजीकरण करा सकेंगे। चौधरी चरण सिंह विश्विविद्यालय ने कैंपस एवं कॉलेजों में स्नातक, स्नातकोत्तर परंपरागत- व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के साथ पांच वर्षीय एलएलबी में पंजीकरण फिर से करने का फैसला लिया है। पंजीकरण करने से छूट गए छात्रों को 25 सितंबर तक वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर पंजीकरण कराना होगा। पहले से पंजीकृत, लेकिन अप्रवेशित और नए पंजीकृत छात्र संबंधित कॉलेज एवं विभाग में 26 सितंबर तक आवेदन का प्रिंट आउट जमा कर सकते...