प्रयागराज, नवम्बर 7 -- इलाहाबाद झांसी क्षेत्र खंड स्नातक निर्वाचन के लिए जिले में कुल 94 हजार 89 लोगों ने मतदाता बनने के लिए आवेदन कर दिया है। जिसमें ऑनलाइन 12142 आवेदन मिले, जबकि ऑफलाइन कुल आवेदन 81947 मिले हैं। सर्वाधिक 25988 आवेदन सदर तहसील से मिले हैं, जिसमें 6813 ऑनलाइन व 19175 ऑफलाइन आवेदन मिले हैं। 15613 आवेदन फूलपुर तहसील से मिले हैं, जिसमें 14250 आवेदन ऑफलाइन और 1362 ऑनलाइन आवेदन आए हैं। 14355 आवेदन हंडिया से आए हैं। सोरांव से 10326 आवेदन, करछना से 10929, मेजा से 8529, बारा से 4107, कोरांव से कुल 3245 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आए आवेदनों की स्क्रूटनी का काम किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची 30 दिसंबर को प्रकाशित होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.