छपरा, जुलाई 12 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय सीबीसीएस आधारित स्नातक सत्र 2025-29 में द्वितीय मेधा सूची के आधार पर नामांकित छात्रों के आंकड़े विश्वविद्यालय पोर्टल पर 13 जुलाई तक अनिवार्य रूप से अपडेट करने का निर्देश सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों को दिया है।छात्र-कल्याण अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) राणा विक्रम सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सभी महाविद्यालय अपने यहां नामांकित विद्यार्थियों के आंकड़े विश्वविद्यालय पोर्टल पर अपडेट करें व उसकी हस्ताक्षरित एक्सेल शीट की प्रति विश्वविद्यालय को ई मेल के माध्यम से प्रेषित करें। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि द्वितीय मेधा सूची के आधार पर नामांकित छात्रों के आंकड़े अपडेट करने के लिए कोई विस्तारित तिथि नहीं दी जाएगी।जिन महाविद्यालयों द्वारा 13 जुलाई 2025 तक न...