छपरा, जुलाई 18 -- जेपीयू की ओर से 18 से 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन का मौका छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।जेपी विश्वविद्यालय, छपरा के स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन की प्रक्रिया के तहत द्वितीय मेधा सूची के बाद भी विश्वविद्यालय के 43 कॉलेजों में 20 हजार से अधिक सीटें खाली रह गई हैं। ऐसे में विवि प्रशासन ने छात्रों को एक और मौका देते हुए विषय और कॉलेज बदलने की सुविधा प्रदान की है। यह अवसर केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जिन्होंने पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किया था। छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राणा विक्रम सिंह द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, छात्र 18 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक विषय अथवा कॉलेज परिवर्तन के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान छात्र पूर्व में भरे गए आवेदन प्रपत्र के आधार पर ही 'रि सबमिट विकल्प का...