बेगुसराय, अगस्त 20 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की ओर से आयोजित स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। यह परीक्षा 19 अगस्त से शुरू होनेवाली थी। लेकिन, अपरिहार्य कारणों से विश्वविद्यालय प्रशासन ने 19 अगस्त को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी थी। 19 अगस्त को होने वाली परीक्षा अब आठ सितंबर को होगी। वहीं 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा नौ सितंबर को होगी। इस परीक्षा का समापन 9 सितंबर को होगा। परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है। प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 बजे से 1:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 2:00 बजे से 5:00 बजे तक हो रही है। बेगूसराय जिले में परीक्षा के आयोजन के लिए आठ केंद्र बनाये गये हैं। जीडी कॉलेज में एसकेएम कॉलेज, एसबीएसएस कॉलेज में एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर, आरबीएस कॉ...