पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-28 सीबीसीएस स्नातक द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल बुधवार को घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम में कला संकाय में कुल 26304 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें 20483 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं। कुल 4849 परीक्षार्थी प्रमोट घोषित किए गए हैं और 82 परीक्षार्थी असफल हुए हैं। विज्ञान संकाय में कुल 4847 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे जिसमें 3553 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। 1170 परीक्षार्थी प्रमोट हुए हैं और 39 परीक्षार्थी असफल घोषित किए गए हैं। वाणिज्य संकाय में 1247 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे जिसमें 1036 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए। वहीं 184 परीक्षार्थी प्रमोट घोषित हुए और 9 परीक्षार्थी असफल घोषित हुए हैं। इसके साथ-साथ बीटेक थर्ड सेमेस्टर सत्र 2022 -25, बी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.