मधुबनी, सितम्बर 11 -- मधुबनी, एक संवाददाता । सीबीसीएस स्नातक वित्तीय सेमेस्टर (सत्र 2024-2018) परीक्षा के मेजर माइनर एवं एमडीसी विषयों की प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा अपने-अपने महाविद्यालय ,(गृह केंद्र) में 16 सितंबर से संचालित होगी। एलएनएमयू के परीक्षा नियंत्रण प्रो. डॉक्टर इंसान अली ने कहा कि मेजर विषयों की प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा 16 से 19 सितंबर तक होगी। जबकि माइनर विषय परीक्षा 20 से 24 सितंबर तक होगी। एमडीसी विषयों की प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा 25 से 27 सितंबर तक होगी। जिन महाविद्यालय में प्रायोगिक विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या 20 से कम है। वैसे विषयों की प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय स्थित आर के कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षाओं के संचालन के लिए आंतरिक एवं सह परीक्षकों की न...