छपरा, नवम्बर 20 -- जेपीयू परीक्षा नियंत्रक ने कई केंद्रों का किया निरीक्षण छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (2024झ्र28) की परीक्षा गुरुवार को चौथे दिन शांतिपूर्वक संपन्न हुई। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा ने सीवान और गोपालगंज जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ राजा सिंह कॉलेज सीवान के प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार पंडित, गोपेश्वर कॉलेज हथुआ की प्रिंसिपल अंजली गुप्ता व कमला राय कॉलेज गोपालगंज के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. अनुज सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।निरीक्षण के दौरान परीक्षा नियंत्रक ने सीवान के जे.ए. इस्लामिया कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कदाचार नियमों के उल्लंघन के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया। उन्होंने सभ...