बेगुसराय, जुलाई 10 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। स्नातक द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म 16 जुलाई तक सामान्य शुल्क के साथ भरा जाएगा। सामान्य विलंब शुल्क के साथ 17 जुलाई से 20 जुलाई तक भरा जाएगा। परीक्षा प्रपत्र में सुधार की तिथि 21 जुलाई व 22 जुलाई को निर्धारित की गई है। परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 25 जुलाई को है। इस बाबत ललित नारायण विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भरा जाएगा। परीक्षा फॉर्म वैसे परीक्षार्थी भर सकेंगे जो प्रथम सेमेस्टर में उत्र्तीण या प्रोन्नत हों। स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के सभी विषयों की आंतरिक परीक्षा में उत्तीर्ण हों। निर्देश में कहा गया है कि सभी छात्र-छात्राएं ऑनलाइन भरे गये परीक्षा फॉर्म की प्रिंटेड कॉपी निकाल कर अपने महाविद्यालय में जमा करें...