पूर्णिया, जुलाई 24 -- पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय में हुई परीक्षा समिति की बैठक के उपरांत कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा बुधवार को स्नातक द्वितीय खंड विशेष परीक्षा 2025 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। कुल विशेष परीक्षा में शामिल कुल 2238 परीक्षार्थियों में 28 परीक्षार्थी फेल हुए, जबकि एक रिजल्ट पेंडिंग रह गया। पूर्णिया विश्वविद्यालय के उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही स्नातक पार्ट थर्ड का परीक्षाफल घोषित किया जायेगा। इसके निमित्त तैयारी चल रही है। स्नातक पार्ट थर्ड के अलावा जितने भी परीक्षा परिणाम लंबित है, सभी परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने को लेकर परीक्षा विभाग में कवायद चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...