दरभंगा, अगस्त 28 -- दरभंगा। लनामिवि में स्नातक द्वितीय खंड की प्रायोगिक परीक्षा 30 अगस्त से शुरू होगी। ऑनर्स विषयों की परीक्षा तीन सितंबर तक चलेगी, जबकि सब्सिडियरी एवं सामान्य विषयों की प्रायोगिक परीक्षा चार से 10 सितंबर तक आयोजित होगी। परीक्षा विभाग से जारी सूचना के अनुसार परीक्षा केंद्र जिलावार बनाए गए हैं। दरभंगा जिले में एमएलएसएम कॉलेज तथा मधुबनी जिले में आरके कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। समस्तीपुर में सभी विज्ञान विषय एवं भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा आरएनएआर कॉलेज में, जबकि गृह विज्ञान, मनोविज्ञान एवं संगीत-नाट्य की परीक्षा वीमेंस कॉलेज केंद्र पर होगी। बेगूसराय में विज्ञान विषयों एवं मनोविज्ञान की परीक्षा एसबीएसएस कॉलेज में, गृह विज्ञान, संगीत एवं नाट्य की परीक्षा एसकेएम कॉलेज, जबकि भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा जीडी कॉलेज केंद्र...