बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेजों के स्नातक सत्र 2024-28 के दूसरे सेमेस्टर (छमाही) के छात्र 13 सितंबर तक अपना परीक्षा फॉर्म हर हाल में भर दें। परीक्षा नियंत्रका प्रो. डॉ. मनोज कुमार ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को 13 सितंबर तक उन आवेदनों को हर हाल में पीपीयू के पोर्टल पर ऑनलाइन करने को कहा है। इसके लिए कोई विलंब शुल्क नहीं लगेगा। छात्रों को सिर्फ 600 रुपए का भुगतान करना होगा। उन्होंने प्रधानाचार्य, प्रभारी व छात्रों से तय समय तक हर हाल में परीक्षा फॉर्म भरने को कहा है। ताकि, आगे किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...