गोपालगंज, दिसम्बर 6 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शनिवार को स्नातक द्वितीय खंड की विशेष परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। पहले दिन परीक्षार्थियों ने ऑनर्स विषयों के तीसरे पेपर की परीक्षा दी। परीक्षा देकर निकले हिंदी ऑनर्स के छात्रों ने बताया कि प्रश्न सीधे पाठ्यक्रम आधारित थे। बॉटनी ऑनर्स के छात्रों ने भी पेपर को स्कोरिंग बताया। वहीं गणित ऑनर्स के परीक्षार्थियों ने कहा कि कई प्रश्न अपेक्षा से कठिन थे। भूगोल के विद्यार्थियों ने बताया कि मानचित्र आधारित सवालों ने उलझाए रखा। जेपीयू छपरा के निर्देश पर जिले में बनाए गए तीनों परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में परीक्षा ली गई। पहले दिन शहर के दो केंद्रों पर दो पालियों में 303 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 47 अनुपस्थित रहे। जिले में स्नातक द्वितीय खंड की विशेष परीक्षा के...