मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक दाखिले में इसबार बेतिया का राम लखन सिंह यादव कॉलेज अव्वल रहा है। पूरे विवि में सबसे अधिक दाखिला इसी कॉलेज में हुआ है। आरएलएसवाई कॉलेज में इसबार 4204 छात्रों ने दाखिला लिया है। स्नातक दाखिले में नंबर वन पर रहनेवाला एलएस और आरडीएस कॉलेज का क्रेज कम हुआ है। आरडीएस में इसबार 2772 तो एलएस कॉलेज में 2819 दाखिले हुए हैं। बीआरएबीयू के तीसरे बड़े कॉलेज एमडीडीएम में 1420 छात्राओं के दाखिला लिया है। स्नातक में इस सत्र में हुए दाखिले में कई ऐसे कॉलेज हैं, जहां 100 से भी कम छात्रों के दाखिले हुए हैं। कुछ कॉलेजों में 500 तक ही दाखिले हुए हैं। ये सभी संबद्ध कॉलेज हैं। इसके अलावा कई अन्य संबद्ध कॉलेजों में भी दाखिले कम हुए हैं। स्नातक में दाखिले के लिए कई कॉलेजों ने समय और सीट ब...