मधेपुरा, जून 10 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि। बीएन मंडल विश्वविद्यालय के स्नातक थर्ड पार्ट की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य सोमवार से शुरू हुआ। मूल्यांकन के लिए मधेपुरा कॉलेज और सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह कॉलेज सहरसा को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि मधेपुरा कॉलेज में सहरसा और सुपौल जिले की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन हो रहा है। जबकि मधेपुरा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन सहरसा में हो रही है। मधेपुरा कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. पूनम यादव ने बताया कि पूरी सख्ती के साथ मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय सीमा में मूल्यांकन कार्य संपन्न कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...