गया, अगस्त 27 -- मगध विश्वविद्यालय ने स्नातक कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के चार वर्षीय पाठ्यक्रम (सीबीसीएस) के अंतर्गत सत्र 2024-28 के तृतीय सेमेस्टर में नामांकित छात्रों के लिए परीक्षा प्रपत्र भरने एवं शुल्क जमा करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। बुधवार को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक छात्र 1 सितंबर से 15 सितंबर तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना यूजर आईडी व पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूर्ववर्ती सत्र 2023-27 के वैसे छात्र जो किसी कारणवश परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके थे। वे भी पूर्व छात्र के रूप में परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि केवल वही छात्र परीक्षा फॉर्म भरने के पात्र होंगे, जिन्होंने न्यूनतम 75 फीसदी उपस्थिति के साथ ...