जहानाबाद, नवम्बर 28 -- परीक्षा के सफल संचालन को लेकर हुई बैठक जहानाबाद, नगर संवाददाता स्थानीय एसएन सिन्हा कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक तृतीय सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा के सफल और शांतिपूर्ण संचालन हेतु प्राचार्य डॉ. मेघन प्रसाद ने महाविद्यालय में कार्यरत सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों के साथ बैठक की एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस बैठक को नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ. बब्लू कुमार ने भी संबोधित किया और परीक्षा संचालन से संबंधित आवश्यक दिशानिर्देश दिए। बैठक में नव नियुक्त सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. हर्षवर्धन भी अपने कर्तव्य के प्रति सजग दिखे। बैठक में उपस्थित अन्य प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भी अपने विचार साझा किए। स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 29 नवंबर से 06 दिसंबर तक चलेगी। इस केन्द्र पर दोनों पालियों में ...