रुद्रपुर, अगस्त 2 -- सितारगंज। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कला संकाय, विज्ञान संकाय तथा वाणिज्य संकाय में तृतीय सेमेस्टर तथा पंचम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया चार अगस्त को सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ की जा रही है। सह नोडल अधिकारी राजविंदर कौर ने कहा कि विद्यार्थी अपने ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन पत्र के साथ गत वर्षों के प्रत्येक सेमेस्टर की उत्तीर्ण की अंकतालिका की छायाप्रति, आधार कार्ड, हाईस्कूल की अंकतालिका, एबीसी आईडी की छायाप्रति के साथ महाविद्यालय में संबंधित प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होंगे तथा अपना ऑनलाइन शुल्क जमा कर अपना प्रवेश लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...