कटिहार, मई 17 -- कटिहार। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा संचालित होने वाली वाली स्नातक तृतीय खंड प्रायोगिक परीक्षा 2025 के लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाएं 19 मई से प्रारंभ होगी। डीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर नारायण झा और पंकज कुमार ने बताया कि जिला अंतर्गत सभी महाविद्यालय के फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, और साइकोलॉजी के परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया है। परीक्षाएं 19 से 25 मई तक आयोजित होगी। केबी झा कॉलेज केंद्र पर भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षाएं और इतिहास प्रतिष्ठा का भायबा की परीक्षाएं होगी जिसमें जिले के सभी महाविद्यालय के परीक्षार्थी शामिल होंगे। एमजेएम महिला कॉलेज केंद्र पर जिले के सभी महाविद्यालय के परीक्षार्थियों के लिए गृह विज्ञान की परीक्षा 19 से 25 और संगीत विषय की 19 से 22 मई तक आयोजित होगी।

हि...