मधुबनी, अप्रैल 20 -- मधुबनी,एक संवाददाता। जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को स्नातक तृतीय खंड परीक्षा सत्र 2022-2025 के प्रतिष्ठा एवं सब्सिडियरी विषयों के सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा शनिवार को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इस परीक्षा में जिले के 22 संबद्ध एवं अंगीभूत डिग्री कॉलेज के स्नातक तृतीय खंड के लगभग 26000 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का संचालन 20 मार्च से शुरू हुआ था। मंगलवार को परीक्षा के अंतिम दिन प्रथम पाली में ग्रुप ए एवं बी के विषयों के अंतर्गत जनरल स्टडीज अनिवार्य पत्र की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली में ग्रुप सी एवं डी के विषयों के अंतर्गत जनरल स्टडीज की अनिवार्य पत्र की परीक्षा हुई। परीक्षा के अंतिम दिन एक छात्र दूसरे छात्र से परीक्षा की समाप्ति पर खुशी का इजहार कर रहे...