बेगुसराय, मार्च 12 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा की तिथि प्रकाशित कर दी गई है। मंगलवार की संध्या ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की तिथि घोषित करते हुए परीक्षा केन्द्र की भी लिस्ट जारी करदी गई है। परीक्षा विभाग की ओर से घोषित तिथि के अनुसार होली के बाद 20 मार्च से स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा प्रारंभ होगी। यह परीक्षा 16 अप्रैल तक चलेगी। इसके बाद प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी। विषयों को छह ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में कॉमर्स, हिन्दी, म्यूजिक, ड्रामेटिक्स और जूलॉजी, ग्रुप बी में इतिहास, मानविकी, एलएसडब्ल्यु और परसियन की परीक्षा होगी। इसके साथ ही ग्रुप सी में फिलॉसॉफी, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान और ग्रामीण अर्थशास्त्र, ग्रुप डी में रसायन शास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, उर्दू और मैथिली, ग्रुप ई में राजन...