मोतिहारी, अगस्त 21 -- मोतिहारी,निप्र। स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही है। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली 1 बजे से 4 बजे तक संचालित हो रही है। प्रथम पाली में 5954 व द्वितीय पाली में 4876 परीक्षार्थी थे उपस्थित पहले दिन परीक्षा में प्रथम पाली में कुल 6187 में 5954 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 223 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार, द्वितीय पाली में कुल 4829 में 4876 उपस्थित रहे। जबकि 53 अनुपस्थित थे। इस दौरान, एमएस कॉलेज में प्रथम पाली में 1584 व द्वितीय पाली में 1312, एलएन डी कॉलेज में प्रथम पाली में 1356 व द्वितीय पाली में 1218, एसएनएस कॉलेज में प्रथम पाली में 1144 व द्वितीय पाली में 1138,एसकेएस वीमेंस कॉलेज में प्रथम पाली में 486 व द्वित...