नोएडा, जून 14 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में स्नातक तथा परास्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2023-24 के छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान करने के लिए शनिवार को स्नातक दिवस- 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एकेटीयू लखनऊ के कुलपति प्रो. जेपी पांडे ऑनलाइन जुड़े। सभी स्नातक तथा परास्नातक छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान करने के साथ सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्वर्ण व रजत पदक से सम्मानित किया गया। प्रो. जेपी पांडे ने कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए छात्रों को जीवन में समय प्रंबधन का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि समय प्रबंधन के द्वारा ही हम जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आईआईटी दिल्ली के मैकेनिकल विभाग के प्रोफेसर एसपी सिंह ने कहा कि ज्ञ...