मिर्जापुर, दिसम्बर 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता पुलिस लाइन स्थित सभागार में शनिवार को पुलिस विभाग की ओर से स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरियंसियल लर्निंग (एसपीईएल) कार्यक्रम की शुरु की गई। इसमें स्नातक छात्र-छात्राओं को पुलिसिंग के बारे में सीखने का मौका मिलेगा। यह कार्यक्रम एक माह का होगा। जो जनपद के पुलिस थानों में 30 दिवसीय अनुभवात्मक अधिगम के माध्यम से पुलिस की कार्यशैली, कार्य करने के वातावरण की जानकारी सहित पुलिस की छवि में सुधार हो और साथ ही साथ वें कानून व आपराधिक प्रक्रिया, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियंत्रण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, कानून व्यवस्था इत्यादि विषयों पर भी प्रशिक्षण इन्टर्न के रूप में प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम में चयनित 75 में कुल 71 छात्रों ने हिस्सा लिया। इसमें विभिन्न कालेज के छात्र मौजूद रहे। छात्रों को सामाजिक समस्याओं ...