अंबेडकर नगर, नवम्बर 18 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत उसके साथियों के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित पिता ने थाना मालीपुर में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। शिकायत के अनुसार बीते 16 नवंबर की सुबह छात्रा ऑनलाइन कार्य के लिए 11 सौ रुपए लेकर घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस न आने पर परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से पूछताछ की, पर उसका कोई पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद परिजनों को जानकारी मिली कि छात्रा की बातचीत राजकुमार उर्फ छोटू पुत्र मुनीर निवासी ग्राम कटघर मूसा और उसके तीन, चार साथियों के फोन नंबरों पर हो...