मधुबनी, दिसम्बर 22 -- मधुबनी,एक संवाददाता। एलएलएमयू के परीक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर स्नातक सेमेस्टर सत्र 2023- 2027 के कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विभिन्न विषयों की परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गयी। माइनर सब्जेक्ट के अंतिम दिन सोमवार को प्रथम पाली में मनोविज्ञान भौतिक शास्त्र प्राचीन भारतीय इतिहास कंज्यूमर बिहेवियर इंडस्ट्रियल रिलेशंस मैनेजमेंट अकाउंटिंग एवं भूगोल विषय की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली में वनस्पति शास्त्र अंग्रेजी हिंदी गृह विज्ञान श्रम एवं समाज कल्याण दर्शनशास्त्र समाजशास्त्र एवं फारसी विषयों की परीक्षा हुई। अत्यधिक ठंड के बावजूद भी सुबह से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे। कई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर ठंड की वजह से कांपते नजर आए। सोमवार को सभी 12 परीक्षा केन्द्रों पर अनुप...