आगरा, अक्टूबर 12 -- स्नातक चुनाव को लेकर शनिवार को शहर के सोरों गेट स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि वर्तमान एमएलसी डा. मानवेंद्र प्रताप सिंह रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने की। बैठक का शुभारंभ अतिथियों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि डा. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी मंडल स्तर की टीमें पूरी तरह से सक्रिय रहें। मंडल के प्रत्येक शक्ति केंद्र व बूथ पर जाकर स्नातक एवं शिक्षकों के मतदान के लिए वोट बनवाने के लिए उनके फॉर्म भरकर निर्धारित समय पर जमा कर दें। भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा ने भी बैठक में अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के दौरान भाजपा के क्षेत्रीय सहसंयोजक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष मैनपुरी प्रदीप चौहान, ज्ञ...